Breaking News
recent

पेंशन का स्टेटस जाँच करें इस आसान तरीके से



पेंशन का स्टेटस जाँच करें इस आसान तरीके से
अगर आप राजस्थान या अन्य किसी राज्य में रहते है तो आपको पेंशन के बारें में पता ही होगा | पहले जहाँ पेंशन का पेमेंट डाक घरों की मदद से होता था वहीं अब सरकार ने भामाशाह योजना योजना के माध्यम से इसे बैंक अकाउंट से जोड़ दिया है | अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग है तो आपको पेंशन जाँच करनी ही होती होगीं अगर आप पेंशन जाँच करना नही जानते तो पोस्ट को पढतें रहे और अपने मित्रो से शेयर करें |

ऐसे करें पेंशन स्टेटस की जाँच
     1. सबसे पहले http://rajssp.raj.nic.in/ पर जाएँ !
     2.  फिर ऊपर के मेनू बार में Reports पर क्लिक करें !

       

     
     3.  इसके बाद बीच में आ रहे Pensioner Online Status पर क्लिक करें !

        

     4.  अब Application No. के आ रहे खाने में पेंशन के फॉर्म [पी. पी फॉर्म]   के    क्रमांक डालें ! ( जैसे क्रमांक है “RJ-A-01234567तो आपको केवल 01234567डालना होगा ) और फिर Enter the code show above: के आगे वाले खाने में इसी के ऊपर ही दिखा रहे फोटो के कोड डालने है ! फिर English या Hindi चुनकर Show Status पर क्लिक करना है !

      

      5.फिर आपके सामने पेंशन की स्टेटस आ गई है !
Ravindra Kumar Yogi

Ravindra Kumar Yogi

Powered by Blogger.