आवश्यक खबर अगर आपका भी बैलेंस कटता है ?
भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर्स वेल्यु एडेड
सर्विसेज यूजर से पूछे या बताए बिना उनके फोन में एक्टिवेट कर देती है उनके
प्रीपेड अकाउंट में से चुपके से पैसे काटती रहती है। लेकिन वेल्यु एडेड सर्विसेज को महज एक मैसेज में ही हटाया जा सकता है, जिसके बाद आपके फोन के बैलेंस में से अनावश्यक रूप से पैसे नहीं कटेंगे।
क्या है वेल्यु एडेड सर्विस
वेल्यु एडेड सर्विसेज में फोन में
रिंगटोन के तौर पर मनचाहा गाना लगाना जैसी सर्विस शामिल है।
इस एक मैसेज से करें वेल्यु एडेड सर्विसेज को
बंद
यह सविर्स सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए
एक ही है।
इसके लिए आपको अपने फोन में
अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में
STOP
लिखकर
155223
पर Send करना होगा