Breaking News
recent

रोशनी से आंखों को बचाने का ये है अच्छा उपाय



हेल्थ टॉनिक  रोशनी से आंखों को बचाने का ये है अच्छा उपाय



टिप्स यहाँ है :-
एक दिन में $100 की कमाई करें यहाँ क्लिक करके  

आंखों से 18 से 30 दूर रखें स्क्रीन
कंप्यूटर पर काम करते समय सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें की उसकी स्क्रीन और आंखों के बीच कम से कम 18 से 30 इंच की दूरी होनी चाहिए। इसके अलावा यदि आप स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर फिल्टर लगाते हैं तो आंखों के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
ऐसे बैठकर करें कंप्यूटर पर काम
जहां तक हो सके कोशिश करें की कंप्यूटर मॉनिटर किसी लाइट के नीचे न हो। इसके अलावा आंखों को सूखने से बचाए रखें। साथ ही आपकी आंखें स्क्रीन को नीचे की तरफ देखें तो और भी अच्छा रहेगा।
आंखों में इन चीजों का करें यूज
इसके अलावा भी जब आंखें सूखी सी लगने लगें तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा बार झपकाएं। जरूरत के अनुसार आई ड्रॉप से आंखों को गीला रखें।

Ravindra Kumar Yogi

Ravindra Kumar Yogi

Powered by Blogger.