हेल्लो CRICKERS , मेरी ब्लॉग HINDICRIC.BLOGSPOT.COM पर आपका स्वागत है |
अब दोस्तों मैं वह बात बताने जा रहा हूँ जिसका मेरे दोस्त बहुत दिनों
से इंतजार कर रहे थे एक तो मेरे पहले
पोस्ट का और दूसरा US BROWSER के PC VERSION का |
US ब्राउज़र की मोबाइल में सर्फिंग देख कर आपने ने इसे PC पर भी यूज़
करने का सोचा होगा | आज मैं आपकी वही चाहता पूरी करूंगा |
कहाँ से डाउनलोड करें ?
इसे आप यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड कर
सकते है : DOWNLOAD
इनस्टॉल कैसे करें ?
इसे आप डाउनलोड हो
जाने के बाद इसके सेटअप पर दो बार क्लिक करके शुरू कर सकते है फिर ये आपने आप काम
करना शुरू देगा |
फायदे क्या है ?
वैसे ये एक अच्छा ब्राउज़र है साथ ही इसमें
बहुत से अन्य यंत्रो का प्रयोग किया गया है
१. इसमें ब्राइटनेस का कंट्रोल नीचे की तरफ दिया
गया जिससे आप प्रकाश की कम ज्यादा कर सकते है |
२. इसकी आप थीम भी बदल
सकते है |
३. इसमें प्रिंट के साथ पीडीऍफ़ में भी आप उसे बदल सकते
है |
अगर को ये ब्राउज़र और पोस्ट पसंद आये तो और मित्रो से शेयर करें
| सुझाव आमंत्रित है |
धन्यवाद

No comments:
Post a Comment