ANDROID & PC में टेम्पररी फाइल कैसे हटाये ?
हेल्लो CRICKERS
, मैं आज आपको कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल पर टेम्प फाइल्स को डिलीट करना सिखाऊंगा |
एंड्राइड के लिए :
1 सबसे पहले CCLEANER
डाउनलोड करें ये आप प्ले स्टोर तथा अन्य स्टोर्स से डाउनलोड कर सकते है |
2 फिर इनस्टॉल कर इसमें उपस्थित ‘Analyze’
बटन पर क्लिक
करें ये आपके मोबाइल में उपस्थित बिना उपयोग की फाइल्स को स्कैन करता है |
3 अब आप स्कैन
ख़त्म होने तक इंतजार कीजिये | ये आपके मोबाइल की गूगल मैप , ब्राउज़र हिस्ट्री ,
अन्य हिस्ट्री के खोजता है |
4. अब पूरी होने पर “ CLEAN “ पर क्लिक करना है |
5 फिर काम पूरा हो गया है |
कंप्यूटर के
लिए :
1.
सबसे पहले CCLEANER कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करें
जिसे आप यहाँ क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है | DOWNLOAD
2.
फिर इनस्टॉल करे और इसमें
उपस्थित ‘Analyze’
बटन पर क्लिक
करें ये आपके कंप्यूटर में उपस्थित बिना
उपयोग की फाइल्स को स्कैन करता है |
3. 3 अब आप स्कैन ख़त्म होने तक इंतजार कीजिये
| ये आपके मोबाइल की ब्राउज़र हिस्ट्री ,
अन्य हिस्ट्री के खोजता है |
4.
अब पूरी होने पर “ CLEAN “ पर क्लिक करना है |
5.
फिर काम पूरा हो गया है |
6.
आप इसकी सहायता से सॉफ्टवेर को UNINSTALL कर पाएंगे |
ये CCLEANER आपको फुल वर्शन नही मिलेगा इस लिए आपको इसकी KEYउप्पर फोटो में दी गई है |
धन्यवाद

No comments:
Post a Comment