एंड्राइड फोन में स्क्रीनशॉट कैसे खींचे ?
हमें अकसर फ़ोन पर काम करते समय उस चीज या उस समय जो
कार्य कर रहे उसकी फोटो लेने की जरूरत पड़ती है | इस समस्या का समाधान आज की मेरी
पोस्ट में मिल जायेगा |
तो शुरू करते है स्क्रीनशॉट लेना |
स्टेप : 1. उस पेज को खोल ले जिसका स्क्रीनशॉट लेना है
|
स्टेप : 2. फिर आपने फ़ोन के पॉवर बटन { जिससे हम फोन का
बंद करते है } और आवाज वाले निचे वाले बटन को दबाये |
स्टेप : 3. स्क्रीनशॉट खिंच गया है | आप इसे देख सकते
है इसे आप शेयर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है |
आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके शेयर जरुर करें |
SHARE LINK : http://hindicric.blogspot.com/2016/03/POST31-03-2016.html